भरतपुर (राजस्थान) : कांग्रेस की कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा केंद्र में सत्ता में आने पर देश में राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को सब कुछ तब याद आता है जब वह विपक्ष की भूमिका निभाती है. उसने अपने 10 साल के कार्यकाल के दौरान कोई कदम नहीं उठाया.
जोशी ने कहा, “उनकी (कांग्रेस) सरकार 10 साल तक केंद्र में थी. राहुल गांधी को तब सब कुछ याद आता है जब उनकी पार्टी विपक्ष में होती है. उनके पिता और उनकी दादी सभी सत्ता में थे. अब उन्हें यह सब (जाति जनगणना का मुद्दा) याद आ रहा है.”
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने सर्वसम्मति से जाति जनगणना के विचार का समर्थन किया और इसे “प्रगतिशील व ताकतवर कदम” बताया.
यह भी पढ़ें : ED ने अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP MLA अमानतुल्लाह के घर पर मारे छापे, भ्रष्टाचार के भी आरोप
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों का मानना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है.
देशभर में जाति सर्वे न कराने के लिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सर्वे से बचने के लिए ध्यान भटकाने वाली रणनीति अपना रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा, “पीएम जाति जनगणना करने में असमर्थ हैं. हमारे 4 में से 3 सीएम ओबीसी वर्ग से हैं. बीजेपी के 10 सीएम में से केवल एक सीएम ओबीसी वर्ग से हैं. बीजेपी के कितने सीएम ओबीसी श्रेणी से हैं? पीएम ओबीसी के लिए नहीं, बल्कि उन्हें मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए काम करते हैं.”
इससे पहले, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की थी कि उनका राज्य बिहार की तरह जाति-आधारित जनगणना करेगा. शुक्रवार को जयपुर में राज्य पार्टी की बैठक के बाद गहलोत ने मीडिया से बातचीत में ये बात कही.
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि अगर कांग्रेस राज्य में फिर से सत्ता में आती है, तो बिहार की तरह ही राज्य में जाति जनगणना कराएगी.
बिहार में किए गए जाति-आधारित सर्वे की रिपोर्ट 2 अक्टूबर को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने जारी किया था. बिहार में कांग्रेस सरकार की सहयोगी है.
यह भी पढ़ें : लंदन में फ़िलिस्तीन और इज़राइल समर्थकों में हुई झड़प, ऋषि सुनक ने हमास समर्थकों को ‘आतंकवादी’ बताया