scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशED ने अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP MLA अमानतुल्लाह के घर पर मारे छापे, भ्रष्टाचार के भी आरोप

ED ने अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP MLA अमानतुल्लाह के घर पर मारे छापे, भ्रष्टाचार के भी आरोप

ईडी ने यह कार्रवाई दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा दायर एक एफआईआर और सीबीआई द्वारा दायर एक अन्य मामवे पर आधारित है.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. आप विधायक अमानतुल्ला खान के परिसरों पर छापेमारी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति ‘घोटाले’ के सिलसिले में साथी आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के ठीक बाद हुई है.

ईडी ने यह कार्रवाई दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा दायर एक एफआईआर और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर एक अन्य एफआईआर पर आधारित है.

ये मामले दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार से संबंधित हैं, जहां खान अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.

खान को कथित आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों की बरामदगी के आधार पर दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में पिछले साल सितंबर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में खान ने सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 व्यक्तियों को अवैध रूप से भर्ती किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

खान (49) दिल्ली विधानसभा में ओखला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच की जा रही है.

ईडी धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत परिसरों की तलाशी ले रही है.


यह भी पढ़ें : लंदन में फ़िलिस्तीन और इज़राइल समर्थकों में हुई झड़प, ऋषि सुनक ने हमास समर्थकों को ‘आतंकवादी’ बताया


संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है.

खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं.

उन पर भ्रष्टाचार और पक्षपात में लिप्त रहने का भी आरोप है.

आप के राज्यसभा सांसद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास से गिरफ्तार किया था.

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद शराब नीति मामले में गिरफ्तार होने वाले वह दूसरे प्रमुख आप नेता थे.

इससे पहले आप के एक अन्य नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को एक अलग मामले में गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें : सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकवादियों को मार गिराया 


 

share & View comments