हांगझोउ, पांच अक्टूबर (भाषा) भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को गुरुवार को यहां महिला 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जापान की विश्व चैंपियन अकारी फुजिनामी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
जापान की खिलाड़ी ने अंतिम को चित्त करके जीत दर्ज की। फुजिनामी को अंतिम के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा था और भारतीय खिलाड़ी उलटफेर करने में विफल रही। जापान की खिलाड़ी ने पहले पीरियड में ही एक मिनट से भी अधिक शेष रहते जीत दर्ज की।
विनेश फोगाट के चोट के कारण बाहर होने पर अंतिम को भारतीय दल में जगह मिली थी।
इससे पूर्व अंतिम ने उज्बेकिस्तान की जैस्मिना इमाएवा को 11-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी जहां उनका सामना फुजिनामी से होना था जो 2021 ओस्लो और 2023 बेलग्रेड विश्व चैंपियनशिप की विजेता हैं।
फुजिनामी अगर फाइनल में जगह बनाती हैं जो अंतिम को रेपेचेज दौर के जरिए कांस्य पदक के लिए मुकाबला पेश करने का मौका मिलेगा।
भाषा सुधीर
सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.