scorecardresearch
Tuesday, 8 July, 2025
होमखेलसाबले ने एशियाई खेलों में पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में रजत जीता

साबले ने एशियाई खेलों में पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में रजत जीता

Text Size:

हांगझोउ, चार अक्टूबर (भाषा) भारत के लंबी दूरी के धावक अविनाश साबले ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए बुधवार को यहां एशियाई खेलों में पुरुषों की 5000 मीटर में रजत पदक जीता।

भारत के 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 13 मिनट 21.09 सेकंड का समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। बहरीन के बिरहानु यमाताव बालेव ने 13:17:40 के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनके हमवतन दावित फिकादु अदमासु ने 13:25:63 का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया।

भारत के एक अन्य खिलाड़ी गुलवीर सिंह ने 13:29:93 का समय लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वह आखिर में चौथे स्थान पर रहे ।

साबले का यह इन खेलों में दूसरा पदक है। उन्होंने पिछले सप्ताह 3000 मीटर स्टीपलचेज में स्वर्ण पदक जीता था।

भाषा

पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments