scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशराहुल का नया अवतार कुली नंबर 756, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लाल शर्ट पहनी और सर पर सूटकेस लेकर चले

राहुल का नया अवतार कुली नंबर 756, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लाल शर्ट पहनी और सर पर सूटकेस लेकर चले

काग्रेंस ने आगे कहा कि पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी.

Text Size:

नई दिल्ली: काग्रेंस नेता राहुल गांधी ने गुरूवार को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां मौजूद कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान गांधी ने कुली की लाल शर्ट पहनी, बैज़ नंबर 756 लगाया और सिर पर एक सूटकेस भी उठाया.

काग्रेंस ने राहुल के इस मुलाकात को भारत जोड़ो यात्रा से जाड़ते हुए कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा जारी है..”

काग्रेंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “जननायक राहुल गांधी आज दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली साथियों से मिले.”

काग्रेंस ने आगे कहा, पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन के कुली साथियों ने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी. आज राहुल जी उनके बीच पहुंचे और इत्मीनान से उनकी बात सुनी.

राहुल गांधी ने कुली साथियों के साथ सेल्फी भी ली, जिसे कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया.

काग्रेंस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की | कांग्रेस, @INCIndia

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे पहले दिल्ली के करोल बाग में एक बाइक मैकेनिक वर्कशॉप का दौरा किया था और वहां के मैकेनिक से मुलाकात कर बात-चीत की थी. कांग्रेस पार्टी द्वारा शेयर किए गए तस्वीरों में, गांधी को वर्कशॉप के अंदर मोटरसाइकिलों को ठीक करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.

अपनी भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद से गांधी जी को अक्सर आम लोगों से मिलते, बातचीत करते और उनकी समस्याएं सुनते देखा गया है. इससे पहले उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की समस्याएं सुनने के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की थी.

हाल ही में अपने लद्दाख यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अपने बाइक में सवार होकर वह के निवासियों से बात-चीत कर उनकी समस्याएं सुनी थी.

गांधी ने मिस्त्रियों से लेकर छात्रों तक, समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत कर चुके हैं. उनका कहना है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की उनकी भारत जोड़ो यात्रा इस तरह की बातचीत के माध्यम से जारी रहेगी.


यह भी पढ़ें: ‘इस बिल को परिसीमन या जनगणना की जरूरत नहीं’, राहुल गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक का किया समर्थन


 

share & View comments