इंफाल, 18 सितंबर (भाषा) मणिपुर में कम से कम पांच स्थानीयों क्लबों और मीरा पैबी इकाइयों ने हथियार ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए पांच युवकों की रिहाई की मांग को लेकर मध्यरात्रि से 48 घंटे के राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
मीरा पैबियों ने सोमवार को युवकों की रिहाई की मांग करते हुए इंफाल के पूर्वी जिले के खुरई और कोंगबा, इंफाल के पश्चिम जिले के काकवा, बिष्णुपुर जिले के नंबोल और थौबल जिले के कुछ हिस्सों में कई महत्वपूर्ण सड़कों को अवरुद्ध कर दिया।
मणिपुर पुलिस ने शनिवार को अत्याधुनिक हथियार रखने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन पांचों को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भाषा अभिषेक सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.