scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होम50 शब्दों में मतविपक्षी नेताओं को G20 डिनर में आमंत्रित न करना गरिमा के खिलाफ है, यह भारत में विभाजन दिखाने का समय नहीं

विपक्षी नेताओं को G20 डिनर में आमंत्रित न करना गरिमा के खिलाफ है, यह भारत में विभाजन दिखाने का समय नहीं

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

जी20 में शामिल होने आए गणमान्य नेताओं के लिए आयोजित राष्ट्रपति के भोज में संसद के किसी भी सदन से विपक्षी नेताओं को आमंत्रित नहीं करना गरिमा के खिलाफ है. यह भारत की खंडित राजनीति की गलत तस्वीर पेश करता है. G20 भारत की लोकतांत्रिक ताकत को प्रदर्शित करने का एक अवसर है, विभाजन का नहीं. यह पीएम मोदी की ओर से राजनीतिक कौशल की मांग करता है, न कि पक्षपातपूर्ण राजनीति की.

share & View comments