scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशअसम में जबरन वसूली मामले में खाली चेक और 64 लाख रुपये नकद बरामद

असम में जबरन वसूली मामले में खाली चेक और 64 लाख रुपये नकद बरामद

Text Size:

गुवाहाटी, आठ सितंबर (भाषा) असम सीआईडी ने जबरन वसूली के एक मामले की जांच के दौरान छापेमारी कर 64 लाख रुपये से अधिक नकदी और एक कारोबारी की मां के हस्ताक्षर वाले 21 खाली चेक बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

इस मामले में बाजाली जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) स्तर के अधिकारियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

विशेष पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कारोबारी से पैसे वसूलने के आरोप में तीन सितंबर से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और फिलहाल वे सीआईडी ​​की हिरासत में हैं।

इन 10 लोगों में बालाजी जिले के एसपी के पद पर तैनात एक आईपीएस अधिकारी, एक डीएसपी और दो पुलिस उप-निरीक्षक शामिल हैं।

विशेष डीजीपी ने कहा कि कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

पुलिस ने कहा कि इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने कारोबारी रबीउल इस्लाम को निशाना क्यों बनाया और उनसे कथित तौर पर 2.5 करोड़ रुपये की मांग क्यों की।

सिंह ने कहा कि इस्लाम के कारोबारी सौदों पर भी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान एक सूटकेस से 64,29,500 रुपये बरामद किये गए और उस पर मिले उंगलियों के निशानों की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और एक लैपटॉप, दस्तावेज तथा इस्लाम की मां के हस्ताक्षर वाले 21 खाली चेक समेत 23 चेक भी मिले।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments