scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलविश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेंगे दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर डिकॉक

विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेंगे दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर डिकॉक

Text Size:

जोहानिसबर्ग, पांच सितंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भारत में आगामी 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ‘एक्स’ पर डिकॉड के संन्यास की योजना की घोषणा की।

डिकॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए 140 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 5966 और 2277 रन बनाये हैं।

उसने लिखा, ‘‘क्विंटन डिकॉक ने भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के समाप्त होने के बाद वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। ’’

डिकॉड का संन्यास का फैसला क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद आया है जिसकी अगुआई तेम्बा बावुमा करेंगे।

दिसंबर 2021 में डिकॉक ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments