scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, 12 को बचाया गया

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, 12 को बचाया गया

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह एक इमारत गिरने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, और 12 को बचा लिया गया, जबकि चार लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई है.

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

उन्होंने आगे कहा कि “सुबह करीब 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली…हमने 12 लोगों को बचाया है…हमें जानकारी मिली है कि तीन-चार लोग अभी भी मलबे में फंसे होने की संभावना है… दो की मौत हो गई है.”

एसपी ने बताया, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर है, जिन 12 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनमें से 2 की मौत हो गई है.


यह भी पढ़ें: आपदाएं शहरों की ‘वहन क्षमता’ पर ध्यान केंद्रित करती हैं, लेकिन योजनाकार इसका उपयोग नहीं करते हैं


 

share & View comments