scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमखेलमुरुगप्पा गोल्ड कप 2023: भारतीय रेलवे ने हॉकी कर्नाटक को हराकर खिताब जीता

मुरुगप्पा गोल्ड कप 2023: भारतीय रेलवे ने हॉकी कर्नाटक को हराकर खिताब जीता

Text Size:

चेन्नई, तीन सितंबर (भाषा) भारतीय रेलवे ने रविवार को यहां हॉकी कर्नाटक को 5-2 से हराकर मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीता।

रेलवे ने शुरुआती मिनटों में ही पेनल्टी कॉर्नर पर प्रताप लाकड़ा के गोल की बदौलत बढ़त बना ली।

त्रिशूल गणपति ने हालांकि 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया।

लाकड़ा ने इसके बाद 24वें और 29वें मिनट में दो और गोल दागकर मध्यांतर तक भारतीय रेलवे की बढ़त को 3-1 तक पहुंचा दिया।

दूसरे हाफ में भी रेलवे का दबदबा देखने को मिली। अजित पांडे (36वें मिनट) और दीपक (42वें मिनट) ने भारतीय रेलवे की बढ़त को 5-1 किया।

कर्नाटक की ओर से चेतन करिसिरी ने 52वें मिनट में एक और गोल किया लेकिन अपनी टीम की हार के अंतर को ही कम कर पाए।

रेलवे को विजेता ट्रॉफी के अलावा खिताबी जीत के लिए सात लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला। हॉकी कर्नाटक को उप विजेता ट्रॉफी के अलावा पांच लाख रुपये की इनामी राशि मिली।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments