डरबन, तीन सितंबर (भाषा) सीन एबट की तूफानी गेंदबाजी के बाद ट्रेविस हेड के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराकर 3-0 से श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।
दक्षिण अफ्रीका के 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 48 गेंद में आठ चौकों और छह छक्कों से 91 रन की पारी से 13 गेंद शेष रहते पांच विकेट 191 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
हेड ने जोश इंग्लिस (22 गेंद में 42 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करने के अलावा मार्कस स्टोइनिस (21 गेंद में नाबाद 37, दो चौके, तीन छक्के) के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े।
इससे पहले एबट (31 रन पर चार विकेट) और स्टोइनिस (39 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका को स्टोइनिस ने लगातार ओवरों में तेंबा बावुमा (00) और मैथ्यू ब्रीट्ज्के (05) को आउट करके शुरुआती झटके दिए।
सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स (42) और कप्तान ऐडन मार्कराम (41) ने तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़कर पारी को संभाला। डोनोवन फरेरा ने 21 गेंद में एक चौके और पांच छक्के से 48 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को 200 रन के करीब पहुंचाया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
