तिरुवनंतपुरम, तीन सितंबर (भाषा) निदा अंजुम चेलट शनिवार को फ्रांस के कैस्टेलसग्राट में जूनियर और युवा घुड़सवारों के लिए कठिन घुड़सवारी विश्व एंड्योरेंस चैम्पियनशिप को पूरा करने वाली पहली भारतीय बनीं।
इक्कीस साल की निदा ने ‘एप्सिलॉन सलू’ पर सवार होकर कुल 120 किमी की चार लूप सात घंटे और 29 मिनट में पूरी की।
चैंपियनशिप का लक्ष्य घोड़े को कोई नुकसान पहुंचाए बिना दूरी को पूरा करना है।
निदा ने औसत गति बनाए रखते हुए सभी चार चरणों को सफलतापूर्वक पूरा किया, पहले चरण में 23वें (28.6 किमी), दूसरे में 26वें (29.2 किमी), तीसरे में 24वें (33.8 किमी) और अंतिम चरण (28.6 किमी) में 21वें स्थान पर रही।
रविवार को प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस दौरान उनकी औसत गति 16.7 किमी प्रति घंटा रही।
चैंपियनशिप में 25 देशों के कुल 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उनमें से 33 दौड़ पूरी नहीं कर सके।
यूएई ने घुड़सवारों के व्यक्तिगत स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए, जबकि बहरीन और फ्रांस टीम वर्ग में विजेता बने।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.