scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावमोदी को क्लीन चिट, चुनाव आयोग के पैनल के एक सदस्य ने किया था विरोध

मोदी को क्लीन चिट, चुनाव आयोग के पैनल के एक सदस्य ने किया था विरोध

पैनल के एक सदस्य ने उनके भाषण को आपत्तिजनक माना था लेकिन 2-1 के बहुमत के फैसले से उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: पांचवें चरण के लिए मतदान छह मई को होना. देश में अभी तक चार चरणों में करीब 75 फीसदी सीटों पर चुनाव हो चुका है. पांचवे चरण में 7 राज्यों के 51 सीटों के उम्मीदवारों का फैसला मतदाता करेंगे. राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से अपनी ताकत के साथ एक बार फिर चुनावी मैदान में पहुंच चुकी हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में रैलियां करेंगे वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह झारखंड और उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश और राजस्थान में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. फानी तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सारी रैलियां निरस्त कर दी हैं.


3 मई की चुनावी हलचल का हर अपडेट


2-1 से मिली थी मोदी को क्लीन चिट

पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उन्हें क्लीन चिट दिये जाने वाले फैसले को लेकर चुनाव आयोग का पैनल बंटा हुआ था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पैनल के एक सदस्य ने उनके भाषण को आपत्तिजनक माना था लेकिन 2-1 के बहुमत के फैसले से उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. पीएम के दो भाषणों को लेकर कांग्रेस ने शिकायत दी थी. चुनाव आयोग ने दोनों मामलो में मोदी को क्लीन चिट दे दी थी.

महाराष्ट्र के वर्धा में 1 अप्रैल की रैली में पीएम ने राहुल गांधी के वायनाड लड़ने को लेकर कहा था कि वहां अल्पसंख्यक मतदाता ज्यादा हैं इसलिए राहुल वहां से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरा भाषण मोदी ने 9 अप्रैल को लातूर में दिया था जिसमें उन्होंने पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से बालाकोट एयरस्ट्राइक के नाम पर मतदान करने की अपील की थी. इन दोनों भाषणों की कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की थी.

पाटीदार नेता ने कहा- मसूद अजहर के नाम पर वोट मांग रहे भाजपा के नेता

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शुक्रवार को यूपी के बाराबंकी में निशाना साधा और कहा कि जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया गया तो भाजपा वाले उसका भी क्रेडिट लेने लग गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही मुद्दा है कि हिंदुस्तान को किसी तरह गुमराह किया जाए.

हार्दिक ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘बालाकोट में हमला हुआ था तो भाजपा के लोग कहते थे कि देखिए हमने मसूद अजहर को मार गिराया. उसके बाद अब आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिशद (यूएनएससी) ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है तो भाजपा वाले उसका भी क्रेडिट लेने लग गए. भाजपा का एक ही मुद्दा है कि हिंदुस्तान को किसी तरह गुमराह किया जाए.’

मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किए जाने को लेकर भारत और चीन के बीच किसी डील के सवाल पर हार्दिक ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल कहते थे कि चीन का कभी भरोसा नहीं किया जा सकता.

केंद्रीय मंत्री ने कहा- आज भारतीय करते हैं खुद पर गर्व

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट में बताया गया है कि 70% लोग मोदी सरकार के काम से सुरक्षित महसूस करते हैं. आज हर भारतीय अपने-आप पर गौरवान्वित महसूस करता है. इससे विपक्ष परेशान है और अजीबोगरीब सवाल कर रहा है.

उन्होंने कहा कि देश में किसी की सरकार रही हो, जब भी जंग हुई, भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सरकार के साथ खड़ा रहा है. आज भारत के नेता ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं जिसकी पाकिस्तान के नेता, मीडिया सराहना करते हैं.
उन्होंने कहा कि याद आते हैं वो दिन जब वाजपेयी जी भारत का पक्ष रखने यूएन जाते थे, और आज ऐसे दिन हैं जब विपक्ष के नेता सरकार से सवाल करते हैं.

पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में फानी तूफान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज जब हम सब यहां एकत्रित हुए हैं तो उस समय देश के पूर्वी और दक्षिणी तट पर रहने वाले लाखों परिवार भीषण चक्रवात का सामना कर रहे हैं. ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी की सरकारों के साथ केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है. कल ही हम इस चक्रवात से जूझ रहे राज्यों के लिए 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी कर चुके हैं.

एनडीआरएफ, कोस्टगार्ड, भारतीय नौसेना और थल सेना पूरी मुस्तैदी के साथ प्रशासन के साथ जुटी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. दो दिन पहले ही भारत के बहुत बड़े दुश्मन मसूद अजहर को दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है. पाकिस्तान में बैठा आतंकियों का ये आका कई बरसों से भारत को घाव पर घाव दे रहा था. लेकिन भाजपा सरकार ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है. पीएम ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और आतंकवादियों के मंसूबों पर ये तीसरी बड़ी स्ट्राइक हुई है. अब आप बताइए पाकिस्तान की हेकड़ी निकली है या नहीं.

उन्होंने कहा कि आतंक और आतंकियों से निपटने के कांग्रेसी तरीके और भाजपा के तरीके की तुलना नहीं हो सकती. याद करिए, कांग्रेस कहती थी कि ‘हर एक आतंकी हमले को रोकना मुमकिन नहीं है.

जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो आतंकी हमले रोजाना की बात थी. कोई भी शहर कांग्रेस के कार्यकाल में सुरक्षित नहीं था. 2008 में मुंबई में आतंकवादियों ने हमला किया. अगर सिर्फ 2008 की ही बात करे तो, वो न तो पहला आतंकी हमला था और न ही आखिरी. पीएम ने एक के बाद कई आतंकी हमलों को याद कराया. पीएम ने कहा कि 2008 जनवरी में यूपी के रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला हुआ. उन्होंने मई में जयपुर में बम धमाके किए. बाद में उन्होंने, जुलाई में बेंगलुरू में सीरियल बम धमाके किए. फिर उन्होंने दिल्ली में सिर्फ सितंबर महीने में दो अलग-अलग आतंकी हमले किए.

पीएम ने कहा कि देश की सुरक्षा की बेहतर स्थिति कांग्रेस को पसंद नहीं आ रही है. मसूद अजहर के अंतराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने की खुशी मनाने के बजाए कांग्रेस खुद का मजाक बना रही है. कांग्रेस कहती है कि चुनाव के समय ऐसा क्यों हुआ. ये क्या मोदी की कैबिनेट ने फैसला लिया है.

पीएम ने राजस्थान में एक बार फिर बीजेपी सरकार के लिए वोट देने का आग्रह किया. पीएम ने कहा कि पांच वर्ष पहले पूरे देश ने, राजस्थान ने एक भरोसे के साथ अपने इस सेवक को देश के लिए काम करने का अवसर दिया था.

राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत इस माटी के एक-एक जन ने सभी की सभी सीटें भाजपा को दी थीं, ये सोचकर कि भारत की धाक दुनिया में हो. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस वाले गलती से भी आपके वहां वोट मांगने आयें, तो उन्हें एक छोटा सा रुमाल दे देना और कहना कि यार रोते क्यों हो, ये लो आंसू पोंछने के काम आयेगा.

सारे कांग्रेसी रो रहे हैं कि मोदी ने ये किया मोदी ने वो किया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस को किसानों के फायदे में अपना नुकसान दिख रहा है. केंद्र सरकार, किसानों के खाते में पैसे जमा कराने के लिए यहां की सरकार से उनके नामों की लिस्ट मांग रही है. लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार आनाकानी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों ये समझ लो कि कोई चूक हो जाए तो देश उसे माफ कर सकता है. लेकिन ये देश विश्वासघात को कभी माफ नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि आपने विश्वासघात किया है झूठ बोला है.

योगी ने निर्देशों का पालन करने तो अखिलेश ने कही हर संभव मदद की बात

चक्रवाती तूफान फानी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोगों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘भारत के तटीय क्षेत्रों, खासकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल पर फानी तूफान का खतरा मंडरा रहा है. हमारी सद्भावना और प्रार्थना यहां के नागरिकों के साथ है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सरकारी निदेर्शो और आज्ञा का अनुपालन करें. मां प्रकृति हम पर कृपालु हों. सुरक्षित रहे.’

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘ओडिशा में चक्रवात तूफान फानी द्वारा तबाही मचाने की चेतावनी दी गई है. हम लोगों भलाई और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते है. हम वहां पर हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं. समाजवादी पार्टी राज्य के लोगों और प्रशासन के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है.’

पीएम मोदी पर बनी फिल्म 24 मई को होगी रिलीज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को देशभर में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में विवेक ऑबरॉय पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं. 24 मई को जब यह फिल्म रिलीज की जाएगी तब तक देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके होंगे और देश में किसकी सरकार बनने जा रही है यह पता चल चुका होगा. बता दें कि इससे पहले फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी जब चुनाव आयोग ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था. चुनाव आयोग में पिछले महीने इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा था इस तरह की फिल्म जिससे किसी नेता या पार्टी का जिक्र किया जाता है वह फिल्म रिलीज नहीं की जाएगा.

ममता पहुंची खड़गपुर, खुद लेंगी तूफान का जायजा

देश के ओडिशा, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में आया तूफान धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है इससे पश्चिम बंगाल भी अछूता नहीं रहने जा रहा है. फानी तूफान से निपटने की तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने सारे चुनावी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं और उन्होंने खड़गपुर रहने का निश्चय किया हैं जहां से वह खुद तूफान के लिए पहुंचाए जा रहे सहायता कार्यक्रमों का जायजा लेंगी. वह वहां आज और कल रहेंगी उन्होंने अपने दोनों दिनों के राजनीतिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं.

तेज प्रताप यादव बोले लालू एक दिन में 12 रैलियां करते थे

तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद में कल कहा कि लालू यादव चुनावी दिनों में अकेले एक दिन में 12 से अधिक जनसभा संबोधित करते थे और लोगों से मिल जुल लेते थे लेकिन आजकल के नेता 2-4 कार्यक्रमों के बाद ही थक जाते हैं.

अमित शाह करेंगे चार रैलियां

अमित शाह दोपहर 12.15 पर झुमरी तिलैया, कोडरमा में पहली सभा को संबोधित करेंगे वहीं 2.15 खूंटी में और शाम 4 बजे जगन्नाथपुर, ध्रुवा, रांची में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद लखनऊ के लोकसभा क्षेत्र कपूरथला चौराहा पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

share & View comments