scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के सुरक्षा काफिले पर टीटीपी आतंकी के आत्मघाती हमले में नौ सैनिकों की मौत, 20 घायल

पाकिस्तान के सुरक्षा काफिले पर टीटीपी आतंकी के आत्मघाती हमले में नौ सैनिकों की मौत, 20 घायल

हमले के बाद कानून प्रवर्तक तुरंत धमारे वाली जगह पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. बयान के मुताबिक, हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक आत्मघाती हमलावर ने एक सुरक्षा काफिले को निशाना बनाया, जिसमें नौ सैनिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. सेना ने यह जानकारी दी.

सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन’ ने बताया बाइक सवार आत्मघाती हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में काफिले को अपना निशाना बनाया.

बयान के मुताबिक, हमलावर ने अपनी बाइक काफिले में शामिल बलों के वाहनों से टकरा दी, जिसमें नौ सैनिकों की मौत हो गई और 20 सैनिक घायल हो गए.

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, उनकी संवेदनाएं मारे गए व घायलों के परिवारों के साथ हैं.

आईएसपीआर ने यह भी कहा कि इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और आतंकियों के खात्मे के लिए कार्रवाई की जा रही है.

प्रतिबंधित टीटीपी ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

हमले के बाद कानून प्रवर्तक तुरंत धमारे वाली जगह पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. बयान के मुताबिक, हमले के अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें: ‘पार्टनरशिप फॉर प्लानेट’, भारत संबंधों पर फ्रांसीसी विदेश मंत्री बोलीं- इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझेदारी करेंगे


 

share & View comments