लाहौर, 29 अगस्त (भाषा) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पाकिस्तान के दिग्गज भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का मंगलवार को स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने अगले साल पेरिस खेलों में ओलंपिक पदक जीतने की इच्छा जताई।
पाकिस्तान एथलेटिक्स महासंघ और पाकिस्तान खेल बोर्ड के अधिकारियों ने अलम्मा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर उनका स्वागत किया।
नदीम सड़क मार्ग से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले के मियां चानू में अपने घर पहुंचे जहां परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और अन्य ने ढोल बजाकर और देशभक्ति के गीत गाकर उनका स्वागत किया।
उन्हें 50 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसकी घोषणा कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकड़ ने की थी।
भाषा सुधीर पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
