scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमराजनीतिरक्षाबंधन पर CM शिवराज का MP की बहनों को सौगात, बोले- 450 में गैस सिलेंडर, 5 साल में हर बहन को बनाएंगे लखपति

रक्षाबंधन पर CM शिवराज का MP की बहनों को सौगात, बोले- 450 में गैस सिलेंडर, 5 साल में हर बहन को बनाएंगे लखपति

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भोपाल के भेल जंबूरी मैदान में लाडली बहन महाकुंभ को संबोधित किया.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सवा करोड़ लाडली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है. उन्होंने बहनों को रक्षाबंधन मनाने के लिए राशि की व्यवस्था की.

सिंगल क्लिक से सभी लाडली बहनों के खाते में ढाई-ढाई सौ रुपए की राशि अंतरित की. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अक्टूबर महीने से लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे. सावन के इस महीने में महिलाओं को 450 रुपए में गैस का सिलेंडर दिया जाएगा. ₹450 में हर महीने गैस सिलेंडर मिले इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भोपाल के भेल जंबूरी मैदान में लाडली बहन महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.25 करोड़ बहनों के खाते में डाले
312.64 करोड़ रुपए डाले. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा 10 सितंबर को ₹1000 और आएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके बाद जैसे-जैसे व्यवस्था होते जाएगी, इसे बढ़ाकर 1250 किया जाएगा फिर ₹1,500, फिर ₹1,750 फिर ₹2,000, फिर ₹2,250, उसके बाद ₹2,500 फिर ₹2,750और फिर ₹3,000 की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी जाति की हो, कोई भी धर्म की हो, चाहे हिंदू हो या मुसलमान हो, सभी मेरी बहने हैं, सभी को योजनाओं का बराबर लाभ दिया जा रहा है. बहनों की सुरक्षा और उनका सम्मान भाई शिवराज के लिए सर्वोपरि है, बहनों के साथ दुराचार करने वाले को फांसी पर चढ़ाया जाने का कानून बनाया है. बहनों को लखपति बनाने का मेरा लक्ष्य है.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा बहनों को अक्टूबर महीने से खाते में डाले जाएंगे 1250 रुपए. 50% बहने चाहेंगी तो शराब की दुकान बंद की जाएगी. पुलिस की भर्ती में महिलाओं को 35% रिजर्वेशन दिया जाएगा.

उन्होंने घोषणाएं करते हुए आगे कहा, शिक्षकों की भर्ती में बेटियों को 50% आरक्षण दिया जाएगा. सभी सरकारी भर्तियों में बेटियों को 35% आरक्षण दिया जाएगा. साथ ही लाडली बहनों की बेटियों की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार भरेगी.

सीएम ने कहा कि लाडली बहनो को बैंक से लोन मिलेगा, ब्याज सरकार भरवाएगी. औद्योगिक क्षेत्र में लाडली बहन के लिए जमीन आरक्षित की जाएगी. बढ़े बिजली बिलों की वसूली नहीं की जाएगी, बिल जीरो होगा. सितंबर महीने सेसिर्फ ₹100 बिजली बिल आएगा और लाडली बहनों को सावन के महीने में 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: ‘केंद्र सरकार जाति जनगणना को नफरत की नजर से देख रही’, लालू यादव बोले- जाति जाने बिना नीतियां नहीं बन सकती


 

share & View comments