तिरुवनंतपुरम, 27 अगस्त (भाषा) केरल सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) के बेड़े में 60 और इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार शाम को आयोजित एक कार्यक्रम में ये बसें परिवहन मंत्री एंटनी राजू के सुपुर्द कीं।
विजयन ने फेसबुक में एक पोस्ट में कहा कि जल्दी ही 53 इस प्रकार की और बसें शामिल की जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वाम सरकार अपनी ‘‘समग्र शहरी विकास नीति’’ को आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में राज्य की राजधानी में 50 इलेक्ट्रिक बसे हैं। नयी बसें शामिल होने से राज्य में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 163 हो जाएगी।’’
मुख्यमंत्री ने राज्य में उच्च गति की परिवहन प्रणाली की जरूरत पर भी जोर दिया।
विजयन ने कहा, ‘‘ आज कल हालात ये हैं कि वंदे भारत के लिए टिकट मिलना मुश्किल हैं, इससे यह पता चलता है कि राज्य में लोग इस प्रकार के उच्च गति वाले परिवहन तंत्र को तरजीह देते हैं।’’
उन्होंने कहा कि जब केएसआरटीसी के बेड़े में बाकी बसें शामिल हो जाएंगी तो शहर की सेवाएं पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और पर्यावरण-अनुकूल हो जाएंगी।
स्थानीय स्वशासन विभाग (एलएसजीडी) मंत्री एमबी राजेश ने फेसबुक ने अपने पोस्ट में कहा कि तिरुवनंतपुरम स्मार्ट सिटी परियोजना की कुल लागत 1135 करोड़ रुपये थी।
उन्होंने कहा, ”जिसमें से केंद्र का हिस्सा 500 करोड़ रुपये वहीं नगर निगम के जिम्मे 135 करोड़ रुपये का खर्च है।”
राजेश ने कहा कि नयी इलेक्ट्रिक बसें राज्य की राजधानी के लिए ओणम का उपहार हैं।
मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने कल बसों की शुरुआत करते हुए इलेक्ट्रिक बस में यात्रा की थी।
भाषा शोभना वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.