नई दिल्ली: बिहार के मोतिहारी में भी नूंह के तरह ही हिंसा भड़क उठी है. सोमवार सुबह नागपंचमी के अवसर निकाली गई शोभायात्रा के बाद मोतिहारी के कई जगहों पर दो समुदाय के बीच झड़प हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बगहा और मोतिहारी में कई जगहों पर छोटी-मोटी झड़पें हुई. बगहा में शोभायात्रा पर पथराव किया गया जिसके बाद दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इसके बाद भयंकर तोड़फोड़ और आगजनी की गई. इस झड़प में चार पुलिसकर्मी सहित लगभग 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ. केबीएन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दीनदयाल नगर निवासी भगवान चौधरी नाम के एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, लेकिन अन्य की स्थिति स्थिर है.
उन्होंने कहा, “घायलों का इलाज चल रहा है. सभी को बेहतर स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है.”
तनाव वाले इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि, स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
#WATCH | Clashes broke out between two groups during Mahaviri Yatra in Bihar's Motihari on the occasion of Nag Panchami. (21.08) pic.twitter.com/F3FjC7Lsf6
— ANI (@ANI) August 22, 2023
क्या है पूरा मामला
दरअसल नागपंचमी के अवसर पर बिहार के बगहा के रतनमाला में महावीर अखाड़े द्वारा एक शोभायात्रा निकाली गई थी. शोभायात्रा जब एक विशेष समुदाय बहुल इलाके में पहुंची तो शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. इसके अलावा मोतिहारी के मेहसी, कल्याणपुर और थरपा में भी यात्रा पर पथराव किया गया.
मामले की जानकारी पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पश्चित चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने मीडिया से कहा कि स्थिति सामान्य है और अभी शांति है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.
डीएम दिनेश कुमार राय के अलावा बेतिया के एसपी डॉ अमरकेश, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह, बगहा के प्रभारी एसपी अशोक चौधरी समेत कई अधिकारी मौके पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: चंद्रयान-3: सबकुछ ठीक रहा तो कल होगी लैंडिंग, 4 फेज में उतरेगा लैंडर, हालात बिगड़े तो 27 को करेगा लैंड