scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेलअंतिम पंघाल विश्व चैंपियनशिप में दूसरे खिताब से एक जीत दूर, दो अन्य खिलाड़ी भी फाइनल में

अंतिम पंघाल विश्व चैंपियनशिप में दूसरे खिताब से एक जीत दूर, दो अन्य खिलाड़ी भी फाइनल में

Text Size:

अम्मान (जॉर्डन), 17 अगस्त (भाषा) उदीयमान पहलवान अंतिम पंघाल सहित भारत के तीन खिलाड़ियों ने गुरुवार को यहां विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई जबकि हर्षिता कांस्य पदक के मैच में खेलेगी।

एशियाई खेलों के ट्रायल्स के लिए विनेश फोगाट को चुनौती देने वाली गत चैंपियन पंघाल ने अभी तक के अपने तीनों मुकाबले आसानी से जीते।

पहली बार भारत की चार महिला पहलवान विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं। पंघाल के अलावा गुरुवार को सविता (62 किग्रा) और अंतिम कुंडू (65 किग्रा) ने भी अपने वजन वर्गों में फाइनल में जगह बनाई।

प्रिया ने बुधवार को 76 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया था। भारत की एक अन्य पहलवान हर्षिता सेमीफाइनल में हारने के कारण अब 72 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक के लिए खेलेगी।

पंघाल ने फाइनल तक पहुंचने में केवल दो अंक गंवाए। उन्होंने पहले दौर में पोलैंड की निकोला मोनिका विस्निवस्का को केवल 68 सेकंड में शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने चीन की ज़ुएजिंग लियांग पर तकनीकी श्रेष्ठता के साथ जीत हासिल की।

हिसार की इस पहलवान ने सेमीफाइनल में रूस की पोलिना लुकिना को पराजित किया। पंघाल अगर शुक्रवार को फाइनल में जीत दर्ज करती हैं तो वह दो विश्व खिताब जीतने वाली पहली महिला पहलवान बन जाएंगी।

अंतिम कुंडू ने 65 किग्रा भार वर्ग में दबदबा दिखाया। उन्होंने सेमीफाइनल में रूस की एकटेरिना कोशकिना को 7-5 से हराया। इससे पहले उन्होंने रोमानिया की मारिया मैग्डेलेना पेंटिरू को 7-2 से हराया और पोलैंड की एलिजा नोवोसैड को चित किया।

अंडर 17 विश्व चैंपियन सविता ने 62 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जापान की अनुभवी खिलाड़ी सुजु सासाकी को हराया। उन्होंने सर्बिया की डुंजा लुकिक पर आसान जीत के साथ शुरुआत की थी। सेमीफाइनल में उन्होंने फ्रांस की आइरिस मैथिल्डे थीबाक्स को हराया।

हर्षिता 72 किग्रा के सेमीफाइनल में तुर्की की बुकरेनाज सर्त से हार गई और अब वह कांस्य पदक के लिए खेलेगी।

भारतीय खिलाड़ियों में केवल रीना 57 किग्रा भार वर्ग के शुरुआती दौर में हार गई। उनको हराने वाली यूक्रेन की अलीना फ़िलिपोविच ने फाइनल में जगह बना ली है और इस तरह से भारतीय खिलाड़ी के पास रेपशेज के जरिए पदक दौर में पहुंचने का मौका होगा।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments