scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेलससेक्स की तरफ से काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे जयदेव उनादकट

ससेक्स की तरफ से काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे जयदेव उनादकट

Text Size:

लंदन, 17 अगस्त (भाषा) भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप के तीन मैचों के लिए ससेक्स से जुड़ेंगे। सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा पहले ही इस काउंटी टीम की तरफ से खेल रहे हैं।

उनादकट पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे।

ससेक्स ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘ जयदेव डरहम, लीस्टरशर और डर्बीशर के खिलाफ होने वाले मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

पुजारा ने पिछले सत्र में ससेक्स की कप्तानी की थी जबकि उनादकट पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे। ऐसा बहुत कम देखने को मिला है जबकि भारत के दो खिलाड़ी इंग्लैंड की घरेलू प्रतियोगिता में एक ही टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments