scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेलबिश्नोई को दूसरे दौर के बाद एक शॉट की बढ़त

बिश्नोई को दूसरे दौर के बाद एक शॉट की बढ़त

Text Size:

चेन्नई, 17 अगस्त (भाषा) गुरुग्राम के गोल्फर सुनहित बिश्नोई ने इंडिया सीमेंट प्रो गोल्फ चैंपियनशिप के दूसरे दौर में गुरुवार को यहां चार अंडर 68 का स्कोर बनाकर एकल बढ़त हासिल की।

दूसरे दिन हवा चलने के कारण पहले दिन की तुलना में अंडर पार के कम स्कोर बने। बाईस वर्षीय बिश्नोई 68 का कार्ड खेलने से एकल बढ़त बनाने में कामयाब रहे। पहले दौर के बाद संयुक्त बढ़त पर चल रहे बिश्नोई का कुल स्कोर 10 अंडर 134 है।

चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा (67) नौ अंडर 135 के साथ दूसरे जबकि बांग्लादेश के जमाल हुसैन (69) उनसे एक शॉट पीछे तीसरे स्थान पर हैं।

हैदराबाद के मोहम्मद अज़हर ने दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड (66) बनाया। वह सात अंडर 137 के स्कोर के साथ चंडीगढ़ के गोल्फर हरेंद्र गुप्ता (69) के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments