scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमखेलअदिति 30वें और दीक्षा 80वें स्थान पर

अदिति 30वें और दीक्षा 80वें स्थान पर

Text Size:

वाल्टन हीथ (ब्रिटेन), 10 अगस्त (भाषा) भारत की अदिति अशोक ने खराब शुरुआत से उभर कर गुरुवार को यहां एआईजी महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में इवन पार का स्कोर बनाया और वह संयुक्त 30वें स्थान पर है।

चार खिलाड़ियों ने समान तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और वे संयुक्त रूप से बढ़त पर हैं।

भारत की एक अन्य खिलाड़ी दीक्षा डागर एक समय तीन ओवर के स्कोर पर थी लेकिन उन्होंने 16वें और 17वें होल में बर्डी बनाई। इसके बाद उन्होंने 18वें होल में बोगी की। इस तरह से वह दो ओवर 74 के स्कोर के साथ संयुक्त 80वें स्थान पर हैं।

थाईलैंड की जारावी बूनचांट, फ्रांस की पेरिन डेलाकॉर, डेनमार्क की एमिली क्रिस्टीन पेडर्सन और कोरिया की जियोंगयुन ली संयुक्त बढ़त पर हैं।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments