scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस ने मणिपुर वीडियो के समय पर सवाल करने को बताया शर्मनाक, कहा- शाह ने स्वीकारी अपनी नाकामी

कांग्रेस ने मणिपुर वीडियो के समय पर सवाल करने को बताया शर्मनाक, कहा- शाह ने स्वीकारी अपनी नाकामी

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह बिलकुल शर्मनाक है कि गृहमंत्री मणिपुर का भयावह वीडियो सामने आने के 'समय' पर सवाल उठा रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मणिपुर से संबंधित वीभत्स वीडियो के समय को लेकर सवाल खड़ा किया जाना शर्मनाक है और वह ऐसा करके अपनी अक्षमता को स्वीकार कर रहे हैं.

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बिलकुल शर्मनाक है कि गृह मंत्री मणिपुर का भयावह वीडियो सामने आने के ‘समय’ पर सवाल उठा रहे हैं. सदन में यह दावा करके कि खुफिया एजेंसियों को ऐसे किसी वीडियो के बारे में जानकारी नहीं थी, वह भारत के गृह मंत्री के रूप में सिर्फ अपनी अक्षमता को स्वीकार कर रहे हैं.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘वह अनजाने में ही सही, मणिपुर के मुख्यमंत्री की अयोग्यता को भी स्वीकार कर रहे हैं.’’

शाह ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने से संबंधित वीडियो के मामले का उल्लेख किया.

उन्होंने कहा कि यह घटना चार मई की है और बेहद शर्मनाक है जिसे कोई भी सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता.

गृह मंत्री ने साथ ही कहा कि लेकिन संसद सत्र के एक दिन पहले ही यह वीडियो क्यों आया और जिस किसी के पास भी यह वीडियो था उसे यह पुलिस को, पुलिस महानिदेशक को दे देना चाहिए था.

शाह ने कहा कि समय पर यह वीडियो पुलिस को दिया जाता तो तभी कार्रवाई हो जाती.


यह भी पढ़ें : राहुल पर संसद में फ्लाइंग किस देने का आरोप- BJP की महिला सांसदों ने की शिकायत, कड़ी कार्रवाई की मांग


 

share & View comments