scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशलखनऊ-चंडीगढ़ सद्भावना एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह

लखनऊ-चंडीगढ़ सद्भावना एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह

Text Size:

हरिद्वार, 23 जुलाई (भाषा) हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के रायसी रेलवे स्टेशन के पास बाणगंगा पुल पर रविवार को एक रेलगाड़ी के रुकने के दौरान उसके पहियों से धुआं निकलने लगा जिससे उसमें आग लगने की अफवाह फैल गयी। रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इससे दहशत में आए यात्री पुल पर ही उतरकर भागते हुए नजर आए।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में पता चला कि रेलगाड़ी में आग नहीं लगी थी बल्कि किसी यात्री ने चेन खींच दी थी जिससे रेलगाड़ी के रूकने पर पहिये जाम हो गए और उनमें से धुआं निकलने लगा।

लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस में यह घटना हुई । उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी के लक्सर क्षेत्र के रायसी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर किसी यात्री ने चेन खींच दी जिसके बाद वह उफनती बाणगंगा नदी के ऊपर बने पुल पर रूक गयी। इसी दौरान रेलगाड़ी के पहियों से धुआं उठने लगा जिसे लोगों ने सोचा कि आग लग गयी ।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना फैलते ही यात्रियों में भगदड़ का माहौल बन गया और वे नदी के ऊपर बने पुल पर उतर कर भागने लगे।

सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेलगाड़ी के ब्रेक ठीक कर उसे आगे के लिए रवाना किया ।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलगाड़ी करीब एक घंटे तक बाणगंगा पुल पर खड़ी रही।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments