scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशकेरल : महिला और उसके भाई को प्रताड़ित करने के मामले में स्थानीय माकपा नेता समेत पांच गिरफ्तार

केरल : महिला और उसके भाई को प्रताड़ित करने के मामले में स्थानीय माकपा नेता समेत पांच गिरफ्तार

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 17 जुलाई (भाषा) केरल के उत्तरी जिले मलप्पुरम में एक बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एक लड़की के साथ कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से दुर्वव्यवहार करने और उसके भाई को पीटने का मामला सामने आया है, जिसमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के स्थानीय नेता समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना पिछले सप्ताह एडवण्ण की है लेकिन कथित दुर्वव्यवहार के दृश्य प्रसारित होने के बाद सोमवार को यह सामने आई।

एडवण्ण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद बस स्टैंड के समीप एक बोर्ड लगाया गया था, जिसमें विद्यार्थियों को शाम पांच बजे के बाद इकट्ठा और वहां आस-पास न खड़े होने की चेतावनी दी गई थी साथ ही स्थानीय लोग वहां छात्रों को धमका रहे थे।

उन्होंने कहा कि मामला सामने आने के बाद बोर्ड को हटा दिया गया था।

पुलिस ने कहा कि लड़की के शिकायत दर्ज कराने के बाद इस संबंध में माकपा के स्थानीय सचिव और वाम दल के एक पंचायत सदस्य समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि लड़की और लड़की का भाई बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे थे कि तभी उनमें (आरोपी) से एक उनकी तस्वीर लेने लगा, जिस पर आपत्ति जताये जाने के बाद आरोपी ने भाई-बहन के साथ कथित रूप से दुर्वव्यवहार किया।

पुलिस ने कहा कि लड़की की शिकायत के आधार पर 15 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने), 509 ( महिला को क्षोभ या मानसिक पीड़ा देना)

और 34 (आपराधिक कृत्य को इरादे के साथ अंजाम देना ) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 119 (बी) (निजता को प्रभावित करने के संबंध में महिला की तस्वीर या वीडियो लेना) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने कहा कि मामले के संबंध में 16 जुलाई को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और चूंकि अपराध जमानती थे तो सभी को उसी दिन थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments