scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशकोचिंग सेंटर में मौतों का मामला : दिल्ली HC ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा

कोचिंग सेंटर में मौतों का मामला : दिल्ली HC ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने जेल में बंद बेसमेंट के सह-मालिकों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पूछा, ‘उस दिन (भारी जलभराव का) क्या कारण था? दिल्ली में भारी बारिश हुई, लेकिन उस दिन इतना जलभराव क्यों था? क्या यह बारिश की वजह से था या कुछ और वजह रही.’

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से पूछा कि 27 जुलाई को ‘ओल्ड राजेंद्र नगर’ में भारी जलभराव का क्या कारण था, जहां सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन एस्पिरेंट्स की एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से मौत हो गई.

बेसमेंट के सह-मालिकों- परविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह- ने पिछले महीने इस आधार पर ज़मानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था कि वे केवल उस बेसमेंट के मालिक हैं, जिसे कोचिंग सेंटर को किराये पर दिया गया था और इसलिए, दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने जेल में बंद बेसमेंट के सह-मालिकों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पूछा, ‘‘उस दिन (भारी जलभराव का) क्या कारण था? दिल्ली में भारी बारिश हुई, लेकिन उस दिन इतना जलभराव क्यों था? क्या यह बारिश की वजह से था या कुछ और वजह रही.’’

पीठ ने ज़मानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया. अदालत ने सीबीआई से इलाके में जलभराव का कारण, घटना के दिन हुई बारिश की मात्रा के साथ-साथ सड़क के पानी को ‘‘अवरुद्ध’’ करने के लिए कोचिंग सेंटर के प्रवेश द्वार पर भारी गेट लगाने के पहलू पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा.

मध्य दिल्ली के ‘ओल्ड राजेंद्र नगर’ में 27 जुलाई की शाम को भारी बारिश के बाद ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन एस्पिरेंट्स की मौत हो गई थी.

चारों आरोपियों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील ने अपनी दलील में कहा, ‘‘मैं (याचिकाकर्ता) हिरासत में हूं. मैंने बहुत कुछ सहा है. कृपया विचार करें…इस समय, मैं केवल रिहाई की मांग कर रहा हूं. मैं मुकदमे का सामना करूंगा.’’

ज़मानत याचिकाओं का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और गवाहों के बयान दर्ज किए जाने तक कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि वे प्रभावित हो सकते हैं.

पीठ द्वारा पूछे जाने पर सीबीआई के वकील ने कहा कि मौजूदा आरोपियों के खिलाफ 10 दिनों में आरोप-पत्र दाखिल किए जाने की उम्मीद है.

मृतक छात्र नेविन डाल्विन के पिता के वकील ने भी ज़मानत याचिका खारिज करने के पक्ष में दलीलें दीं और कहा कि कोचिंग सेंटर का संचालन भवन एवं सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करके किया जा रहा था, जबकि मालिकों को पता था कि अनुपालन न करने के कारण मौतें हो सकती हैं.


यह भी पढ़ें: ‘कोई हमें इंसान नहीं समझता’, UPSC एस्पिरेंट्स की मजबूरी का फायदा कैसे उठाते हैं कोचिंग और दलाल माफिया


 

share & View comments