मीरपुर, नौ जुलाई (भाषा) भारतीय टीम की अच्छी गेंदबाजी से बांग्लादेश की टीम रविवार को यहां पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पांच विकेट पर 114 रन ही बना सकी।
धीमी बल्लेबाजी के कारण मेजबान टीम की कोई भी खिलाड़ी 30 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। उसके लिए शोर्ना अख्तर नाबाद 28 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा शोभना मोस्त्री ने 23 और शाथी रानी ने 22 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए पूजा वस्त्राकर और शेफाली वर्मा ने एक एक विकेट लिया जबकि पदार्पण कर रही मीनू मणी ने पहला विकेट हासिल किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
