scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमखेलअदिति स्वामी बनी अंडर-18 कम्पाउंड विश्व चैम्पियन

अदिति स्वामी बनी अंडर-18 कम्पाउंड विश्व चैम्पियन

Text Size:

लिमेरिक (आयरलैंड), आठ जुलाई (भाषा) उभरती हुई तीरंदाज अदिति स्वामी शनिवार को यहां अमेरिका की लिएन ड्रेक को हराकर अंडर-18 महिला विश्व चैम्पियन बनीं।

पिछले महीने विश्व कप में अंडर-18 कम्पाउंउ महिला क्वालीफाइंग रिकॉर्ड बनाने वाली अदिति ने इसी लय को जारी रखते हुए यहां चल रही युवा विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में लिएन को 142-136 से पराजित किया।

विश्व कप में सीनियर पदार्पण करते हुए अदिति ने पिछले महीने कोलंबिया में टीम कांस्य पदक जीता था।

अदिति ने पिछले साल शारजाह में एशिया कप के तीसरे चरण में व्यक्तिगत रजत पदक भी अपने नाम किया था।

भारत ने अभी तक आठ पदक जीत लिये हैं जिसमें एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments