बेंगलुरु, सात जुलाई (भाषा) नेहा त्रिपाठी ने हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के 10वें चरण के आखिरी दिन दो अंडर 70 के स्कोर के साथ लंबे समय से चले आ रहे अपने खिताबी सूखे को खत्म किया।
नेहा ने अपना पिछला खिताब 2019 सत्र के पहले चरण में जीता था। उन्होंने यह खिताब दो एमेच्योर गोल्फर सान्वी सोमू (69) और विधात्री उर्स (72) को पछाड़कर जीता। यह दोनों खिलाड़ी इवन पार 216 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।
पेशेवर खिलाड़ियों में नेहा के बाद मन्नत बरार (70) रही। वह ओवरऑल तालिका में चौथे स्थान पर रही।
नेहा शुरुआती दो दौर के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थी। उन्होंने तीसरे दौर में तीसरे होल में बोगी करने के बाद पांचवें, 12वें और 16वें होल में बर्डी लगाकर दो अंडर का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर एक अंडर 215 रहा।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
