scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमखेलधामने ने जूनियर विम्बलडन चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

धामने ने जूनियर विम्बलडन चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

Text Size:

लंदन, सात जुलाई (भाषा) युवा मानस धामने ने शुक्रवार को 10वीं वरीयता प्राप्त अताकन कराहन पर जीत के साथ प्रतिष्ठित विंबलडन चैंपियनशिप में लड़कों के एकल मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया लेकिन भारत के अन्य खिलाड़ी आर्यन शाह क्वालीफायर के दूसरे दौर में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गये।

पन्द्रह साल के धामने ने दूसरे और अंतिम क्वालीफाइंग मुकाबले में तुर्की के अपने प्रतिद्वंद्वी को 6-2, 6-7, 10-8 से हराया।

जूनियर आईटीएफ रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज धामने के पास दूसरे सेट में दो मैच प्वाइंट थे, लेकिन रैंकिंग में 69 स्थान पर काबिज करहान इसे अपने नाम करने के बाद मैच को निर्णायक सेट तक खींचने में सफल रहे।

धामने मौजूदा सत्र में अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खेलेंगे। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में प्रतिस्पर्धा की थी।  जहां चोट के कारण उन्हें दूसरे दौर के मुकाबले को बीच में छोड़ना पड़ा था।

धामने इटली के पियाट्टी टेनिस सेंटर में प्रशिक्षण लेते है। उन्होंने इस साल टाटा ओपन महाराष्ट्र में अपने खेल से प्रभावित किया था।

अमेरिका के माइकल मिमोह के खिलाफ वह 2-6, 4-6 ये हार गये थे लेकिन उनके खेल के तरीके से भारत के पूर्व खिलाड़ी प्रभावित हुए थे।

विम्बलडन में वह ऑस्ट्रेलिया के हेडन जोन्स (विश्व रैंकिंग 47) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे।

चौथी वरीयता प्राप्त आर्यन शाह को क्वालीफायर के दूसरे दौर में 11वीं वरीयता प्राप्त इटली के फाबियो डे मिशेले ने 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments