नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) द्वारा एशियाई खेलों के लिए आयोजकों को खिलाड़ियों के नाम भेजने की अंतिम तारीख बढ़ाने के संबंध में ‘अनाधिकृत’ आश्वासन दिये जाने के बाद खेलों के लिए भारतीय पहलवानों को ‘शार्टलिस्ट’ करने के लिए ट्रायल 20 जुलाई के करीब कराये जाने की संभावना है।
ओसीए ने एशियाई खेलों के आयोजकों को नाम की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 15 जुलाई तय की थी लेकिन भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कुश्ती के लिए तदर्थ समिति के प्रयासों से खबरों के अनुसार ओसीए अंतिम समयसीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
लेकिन अभी तक तदर्थ पैनल के साथ तारीख बढ़ाने की समयसीमा की जानकारी साझा नहीं की गयी है।
तदर्थ पैनल के एक सदस्य ज्ञान सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘समयसीमा बढ़ाने के संबंध में अभी तक ओसीए से कोई ईमेल नहीं मिला है लेकिन अनाधिकृत तौर पर उन्होंने कहा कि वे नामों की प्रविष्टियां भेजने के लिए तारीख में राहत देने के लिये तैयार हैं। जब तक हमें पुष्टि नहीं मिल जाती, हम नहीं कह सकते कि इसे 10, 12, 15 या इससे ज्यादा दिन के लिए बढ़ाया जायेगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन प्रक्रिया में ज्यादा देरी किये बिना हम एशियाई खेलों के ट्रायल की तारीख की घोषणा सोमवार (10 जुलाई) तक करेंगे और ये 20 जुलाई के करीब खेले जायेंगे। ’’
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित छह पहलवानों ने खेल मंत्रालय से एशियाई खेलों के ट्रायल्स की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 38 दिन के विरोध के कारण उन्हें ट्रायल्स के लिए अभ्यास का समय नहीं मिला।
तदर्थ पैनल ने इन प्रदर्शनकारी पहलवानों को एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स से छूट देते हुए इसे एक मुकाबले का कर दिया जिसकी चारों ओर से आलोचना होने लगी।
ज्ञान सिंह ने कहा कि पहलवानों को ट्रायल्स के लिए तैयारी के लिये पूरा समय दिया जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम पहलवानों को ट्रायल्स की तैयारी के लिए कम से कम 10 दिन का समय देंगे। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
