scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशPM आवास के ऊपर 'ड्रोन' दिखने से मचा हड़कंप, दिल्ली पुलिस बोली- कुछ संदिग्ध नहीं मिला, जांच जारी

PM आवास के ऊपर ‘ड्रोन’ दिखने से मचा हड़कंप, दिल्ली पुलिस बोली- कुछ संदिग्ध नहीं मिला, जांच जारी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को भी कुछ नहीं मिला है.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास के ऊपर सोमवार सुबह कथित तौर पर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु देखी गई, जिसके “ड्रोन” होने का संदेह है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस को फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

पुलिस ने बताया कि उसे सुबह करीब दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह 5:30 बजे स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) से सूचना मिली कि लोक कल्याण मार्ग इलाके में पीएम आवास के ऊपर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु देखी गई है. अधिकारियों ने कहा कि यह क्षेत्र ‘नो-फ्लाई’ जोन के अंतर्गत आता है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को भी कुछ नहीं मिला है.

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘एनडीडी नियंत्रण कक्ष को प्रधानमंत्री के आवास के समीप एक अज्ञात वस्तु उड़ने के संबंध में एक सूचना मिली थी. आसपास के इलाकों में गहन तलाश अभियान चलाया गया लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी प्रधानमंत्री के आवास के समीप ऐसी कोई वस्तु उड़ते हुए नहीं मिली.’’


यब भी पढ़ें: अलविदा, फाइलों के ढेर…सुप्रीम कोर्ट के पहले तीन कक्षों में होगा पेपरलेस काम


share & View comments