scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलदेहरादून में 17 नवंबर से खेली जायेगी इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग

देहरादून में 17 नवंबर से खेली जायेगी इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जून ( भाषा ) देहरादून में इस साल 17 से 28 नवंबर के बीच पहला इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) टी20 टूर्नामेंट खेला जायेगा जिसमें क्रिस गेल, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और सनत जयसूर्या जैसे दिग्गज क्रिकेटर भाग लेंगे ।

भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड और इंडियन पावर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में छह टीमें भाग लेंगी जिनमें से प्रत्येक में दो विदेशी खिलाड़ी और कम से कम पांच पूर्व रणजी क्रिकेटर भाग लेंगे ।

वेस्टइंडीज के आक्रामक पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने बृहस्पतिवार को यहां लीग के लांच के साथ छह टीमों वीवीआईपी गाजियाबाद, राजस्थान लीजैंड्स, छत्तीसगढ सुल्तान, तेलंगाना टाइगर्स, दिल्ली वारियर्स और मुंबई लायंस की जर्सी का भी अनावरण किया ।

गेल ने इस मौके पर कहा ,‘‘ इस लीग का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है । मैं फिर मैदान पर उतरकर छक्के लगाने के लिये बेताब हूं । यह नयी पारी है और नयी शुरूआत होगी ।’’

लीग के उपाध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने कहा ,‘‘ वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, सुरेश रैना, जेपी डुमिनी, लांस क्लूसनर, सनत जयसूर्या, रोमेश कालूवितरणा, प्रवीण कुमार समेत कई पूर्व क्रिकेटर इस लीग में नजर आयेंगे और कइयों से अभी बात चल रही है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एक सप्ताह बाद लीग के लिये रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और अगस्त में मुंबई में ड्राफ्ट के जरिये टीमों और मारकी खिलाड़ियों का चयन होगा ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments