scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलचेन्नईयिन एफसी ने मिडफील्डर स्वीडन फर्नांडिस से करार किया

चेन्नईयिन एफसी ने मिडफील्डर स्वीडन फर्नांडिस से करार किया

Text Size:

चेन्नई, 29 जून (भाषा) चेन्नईयिन एफसी ने 2023-24 इंडियन सुपर लीग सत्र के लिए गोवा के युवा मिडफील्डर स्वीडन फर्नांडिस से करार किया।

चेन्नईयिन एफसी का यह अगले सत्र के लिए पहला करार है जो कई वर्षों के लिए किया गया है। 23 साल के फर्नांडिस ने पिछले सत्र में नेरोका एफसी के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

हैदराबाद एफसी से ‘लोन’ पर नेरोका एफसी के लिए खेलते हुए फर्नांडिस ने 15 मैचों में तीन गोल किये थे और एक गोल करने में मदद की थी। वह पिछले साल हैदराबाद एफसी के लिए तीन डूरंड कप मैचों में भी खेले थे।

फर्नांडिस ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं यहां आकर काफी खुश हूं और क्लब का शुक्रिया करता हूं जिसने मुझे खुद को साबित करने का मौका दिया। मैं अपना सर्वस्व देने के लिए तैयार हूं और चेन्नई एफसी की ओर से खेलने के लिए बेकरार हूं। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments