आईआईटी बॉम्बे का वैश्विक संस्थानों की 150वीं सूची में जगह बनाना इसके लिए गर्व का क्षण है. लेकिन यह 149वीं रैंक है, जो किसी भी भारतीय संस्थान के लिए सबसे ज्यादा है, पर यह भारत की उच्च शिक्षा की शर्मनाक स्थिति को दिखाता है. हम ऐसी पॉजिशन के लिए महज स्पेशलिस्ट संस्थानों के भरोसे नहीं रह सकते. भारत को अपने हार्वर्ड्स की जरूरत है.