नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार सुबह कहा कि शनिवार को प्रगति मैदान टनल लूटपाट मामले में में 5 लोगों गिरफ्तार किया गया है.
आरोप है कि शनिवार को बंदूक की नोक पर चार अज्ञात लोगों ने प्रगति मैदान की टनल के अंदर एक डिलीवरी एजेंट से जब वह एक कैब से गुरुग्राम पैसा डिलीवर करने जा रहा था तो उससे और उसके साथी से 2 लाख रुपये लूट लिए गए थे.
इस लूटपाट मामले में दो लोगों को सोमवार रात को पकड़ा गया था, और बाकी लोगों की पहचान कर ली गई थी, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी थी.
मंगलवार सुबह पुलिस ने खुलासा किया था कि उन्होंने अभी तक 4-5 लोगों को व्यक्तिगत तौर पर गिरफ्तार किया है, जो कि लूटपाट में शामिल थे.
दिल्ली पुलिस के विशेष सीपी, दीपेंद्र पाठक, जो कि चांदनी चौक निरीक्षण के लिए पेट्रोलिंग करते हुए देखे गए उन्होंने सोमवार को कहा, ‘यह पेट्रोलिंग वास्तवव अपराध पर नियंत्रण करने, और महज (जमीन पर) औचक निरीक्षण का हिस्सा थी.’
उन्होंने कहा, ‘अगर हम पिछले कुछ सालों के अपराध के आंकड़ें देखें तो इसमें कोई इजाफा नहीं हुआ है. जो भी अपराध हुए हैं उन्हें प्रभावी तरीके से हल किया गया है और दिल्ली पुलिस ने बड़े स्तर पर कड़ी कार्रवाई की है. यह सांस्थानिक व पेशवर पुलिसिंग का हिस्सा है, और दिल्ली पुलिस ने इसे बनाकर रखा है.’
इसकी सोशल मीडिया पर सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई हैं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग करते हुए उन पर हमला बोला था.
लूटपाट की सीसीटीवी फुटेज का जिक्र करते हुए दिल्ली के सीएम ने ट्वीट किया था, ‘एलजी को इस्तीफा देना चाहिए. किसी ऐसे शख्स को जिम्मेदारी दी जाए जो कि दिल्ली के लोगों को सुरक्षा दे. अगर केद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित बनाने में असमर्थ है तो यह जिम्मेदारी हमें दे दे. हम आपको दिखाएंगे कि कैसे अपनी नागरिकों लिए शहर को सुरक्षित किया जाता है.’
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘एलजी सर: अगर आप अरविंद केजरीवाल के काम की क्रेडिट लेने से फुरसत पाएं तो कुछ समय अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पर ध्यान दें. दिल्ली के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना आपका काम है. अब दिल्ली में दिन के उजाले में चोरी, डकैती और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. या तो आप सुरक्षा की जिम्मेदारी लें या फिर इस्तीफा दें.’
यह भी पढ़ें : BRS की महाराष्ट्र में एंट्री कांग्रेस और NCP को 2014 और 2019 की बुरी याद क्यों दिला रहा है