scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीति'जो रेलगाड़ी नहीं चला सकते, वे देश कैसे चलाएंगे' केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, BJP बोली- 'पहले DTC संभालो.’

‘जो रेलगाड़ी नहीं चला सकते, वे देश कैसे चलाएंगे’ केजरीवाल का केंद्र पर निशाना, BJP बोली- ‘पहले DTC संभालो.’

आप ने कहा, "चौथी पास राजा ने रेलवे को बर्बाद कर दिया है. ट्रैन उपलब्ध नहीं है, देरी से चल रही है, पटरी से उतर रही है."

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भारतीय रेलवे के तहत आने वाली रेलगाड़ियों के वातानुकूलित (एसी) और शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के डिब्बों की स्थिति सामान्य डिब्बों की तुलना में ‘‘बदतर’’ है. उन्होंने सवाल किया कि यदि भाजपा रेलवे का उचित ढंग से संचालन करने में असमर्थ है, तो वह देश को कैसे चला सकती है.

आप ने कहा, “चौथी पास राजा ने रेलवे को बर्बाद कर दिया है. ट्रैन उपलब्ध नहीं है, देरी से चल रही है, पटरी से उतर रही है.”

केजरीवाल के ट्वीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों की हालत को लेकर उन पर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने कई ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें लोगों ने वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी के डिब्बों में ऐसे लोगों की भीड़ होने की शिकायत की थी, जिनके पास आरक्षित टिकट नहीं होती.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘अच्छी खासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया. आज एसी डिब्बे की भी अगर आप आरक्षित टिकट लेंगे, तो आपको बैठने या सोने के लिए सीट नहीं मिलेगी. एसी और स्लीपर कोच जनरल (सामान्य श्रेणी के डिब्बे) से ज्यादा बदतर हो गये हैं. इन्हें सरकार चलानी ही नहीं आती. इन्हें समझ ही नहीं है. अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं.’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जो रेलगाड़ियां नहीं चला सकते, वे देश कैसे चलाएंगे?’’

उनके ट्वीट को टैग करते हुए, भाजपा की दिल्ली इकाई ने डीटीसी की उन बसों के दृश्य साझा किये, जिनमें आग लग गई थी और कहा ‘‘केजरीवाल पहले डीटीसी संभालो.’’

उसने कहा, ‘‘जो डीटीसी नहीं चला सकते, वह दिल्ली कैसे चलायेंगे? धूर्त व्यक्ति ने दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है. वह नई बस नहीं ला सके, जबकि आधी से ज्यादा बस पुरानी हो चुकी हैं. वह ज्ञान दे रहे हैं.’’


यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है लेकिन यह राष्ट्रीय औसत की तुलना में धीमी गति से बढ़ रही है


 

share & View comments