श्रीनगर, 15 जून (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बृहस्पतिवार को सेना के श्रीनगर स्थित रणनीतिक चिनार कोर के नये ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग’ के रूप में अपना पदभार संभाला। यह कोर कश्मीर घाटी में आतंकवाद निरोधक अभियानों के साथ नियंत्रण रेखा की भी जिम्मेदारी संभालता है।
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने लेफ्टिनेंट जनरल ए.डी.एस. आहुजा से यह कमान संभाली है। कमान संभालने के बाद उन्होंने चिनार युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाया तथा शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कश्मीर में शांति एवं समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए नागरिक प्रशासन एवं समाज के साथ मिलकर काम करने की कटिबद्धता दोहरायी।
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल घई को दिसंबर, 1989 में कुमाऊं रेजीमेंट में कमीशन मिला था और उनका 33 साल का उज्ज्वल सैन्य करियर रहा है।
भाषा राजकुमार प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.