सैंडविच (ब्रिटेन), 14 जून (भाषा) भारत की निश्ना पटेल और मन्नत बरार ने 120वीं महिला एमेच्योर चैंपियनशिप के पहले दौर में यहां निराशाजनक प्रदर्शन किया।
मनीला में पिछले महीने एशिया पैसीफिक जूनियर में उप विजेता रही निश्ना ने चार ओवर 76 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त 74वें स्थान पर चल रही हैं।
मन्नत पहले दौर में 15 ओवर के बेहद खराब स्कोर के साथ संयुक्त 132वें स्थान पर पिछड़ गई हैं।
निश्ना ने दो बर्डी की लेकिन वह चार बोगी और एक डबल बोगी भी कर गईं। मन्नत 87 के स्कोर के दौरान एक भी बर्डी नहीं लगा पाईं।
भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
