मुंबई, 11 जून (भाषा) फिल्म निर्माता मधु मंटेना और योग प्रशिक्षक इरा त्रिवेदी रविवार को परिणय सूत्र में बंध गए।
यह शादी दोनों के परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान त्रिवेदी ने चमकीले गुलाबी और सुनहरे रंग की साड़ी पहनी थी, वहीं मंटेना ने क्रीम और सुनहरे रंग का धोती-कुर्ता पहन रखा था।
त्रिवेदी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने मंटेना का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘मैं अब पूरी हो गई हूं।’’
मंटेना ने इससे पहले फैशन डिजाइनर व अभिनेत्री मसाबा गुप्ता से शादी की थी।
भाषा साजन संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.