scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा 'सुप्रो सीएनजी डुओ' के साथ दोहरे ईंधन वाले छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में उतरी

महिंद्रा ‘सुप्रो सीएनजी डुओ’ के साथ दोहरे ईंधन वाले छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में उतरी

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ की पेशकश के साथ दोहरे ईंधन वाले छोटे वाणिज्यिक वाहन खंड में उतर गई है। इस गाड़ी की शोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये है।

सुप्रो सीएनजी डुओ सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चल सकती है।

यह मॉडल 750 किलोग्राम की पेलोड क्षमता और 75 किलो की सीएनजी टैंक क्षमता के साथ आता है। इसमें पांच लीटर का पेट्रोल टैंक भी है। यानी एक बार सीएनजी भरवाने के बाद यह वाहन 325 किलोमीटर तक चल सकता है। ऐसे में एक शहर से दूसरे शहर तक परिवहन के लिए इस गाड़ी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख बानेश्वर बनर्जी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह वाहन मालवहन के विभिन्न क्षेत्रों की मांग को पूरा करेगा।

उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल एक शहर से दूसरे शहर तक परिवहन के लिए भी किया जा सकेगा। कंपनी इस मॉडल को महाराष्ट्र स्थित चाकन संयंत्र में बना रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments