scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशदिल्ली विधानसभा की समिति ने आईएएस अधिकारी आशीष मोरे को जमीन संबंधी शिकायत पर समन भेजा

दिल्ली विधानसभा की समिति ने आईएएस अधिकारी आशीष मोरे को जमीन संबंधी शिकायत पर समन भेजा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) दिल्ली विधानसभा की याचिका समिति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी आशीष मोरे को जमीन संबंधी एक शिकायत के सिलसिले में बुधवार को तलब किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

आधिकारिक बयान के मुताबिक समिति ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और संभागीय आयुक्त से भी बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

आशीष मोरे को हाल ही में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा सेवा सचिव के पद से हटा दिया गया था।

आशीष मोरे समेत दिल्ली सरकार के अन्य दो शीर्ष नौकरशाहों को भेजे गए नोटिस पर तत्काल उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments