गोरखपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के सफलतम कार्यकाल में भारत की धमक पूरे विश्व में जमी है.
रविवार को मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ‘महासंपर्क महाअभियान’ के अंतर्गत गोरखपुर शहर विधानसभा की वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक सह ‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के सफलतम कार्यकाल में भारत की धमक पूरे विश्व में जमी है जो देशहित में उनके दूरदृष्टि पूर्ण नेतृत्व और अनथक परिश्रम का प्रतिफल है.”
उन्होंने कहा, ”आज संकट के समय दुनिया भारत और मोदी के प्रति ही आशा भरी निगाहों से देखती है.”
अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न माध्यमों के जरिये मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया है. 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान में ‘टिफिन पर चर्चा’ भी एक कड़ी है.
रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा, ”जब हम अपनी बात एवं उपलब्धियों को स्वयं बताते हैं तो इसका उतना महत्व नहीं होता पर, जब दुनिया हमारी उपलब्धियों को मानती है और सम्मान देती है तो यह वास्तविक सम्मान होता है. ”
मुख्यमंत्री ने कहा, ”2014 के पहले भारत के नागरिकों, प्रवासियों, भारतवंशियों को वह सम्मान नहीं मिलता था जिसके वे हकदार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में भारतीय नागरिकों, प्रवासियों एवं भारतवंशियों का समूचे विश्व में सम्मान बढ़ा है.”
योगी ने मोदी के तीन देशों की यात्रा के अभूतपूर्व क्षणों का उल्लेख करते हुए कहा, ”भारत और प्रधानमंत्री के प्रति बढ़े आकर्षण से हर भारतीय को गर्व है. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर सूर्यास्त के बाद मोदी की न केवल अगवानी की बल्कि पैर छूकर उनका अभिवादन भी किया. फिजी व पापुआ न्यू गिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने ‘पीएम मोदी इज़ बॉस’ कहकर देश का सम्मान बढ़ाया तो अमेरिका के राष्ट्रपति उनका ऑटोग्राफ लेने को लालायित दिखे.”
उन्होंने कहा कि ”यह सब देश के नेतृत्व के सामर्थ्य का परिचायक है.”
योगी ने कहा कि ”संकट की हर परिस्थिति में 140 करोड़ देशवासियों के साथ खड़े होकर, सबके दिलों में राज करने का चमत्कारिक नेतृत्व देकर प्रधानमंत्री ने वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा के मामले में भी भारत बेहद मजबूत हुआ है तथा आज कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने से शांति, सौहार्द व विकास का माहौल है.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ेंः UP पुलिस के साथ मार-पिटाई करने और गाली देने के खिलाफ BJP सांसद पर FIR, बोले- लड़ाई रोकने की कोशिश कर रहा था