scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमखेलप्रधानमंत्री ने जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को शुक्रवार को बधाई दी और कहा कि यह सफलता देश के युवाओं की बढ़ती प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बृहस्पतिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से पराजित कर चौथी बार जूनियर एशिया कप खिताब जीत लिया।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमारी जूनियर पुरुष हॉकी टीम को पुरुष जूनियर एशिया कप में उनकी शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई। उनकी जीत हमारे युवाओं की बढ़ती प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।’’

भारत ने 2004, 2005 और 2015 के बाद यह खिताब चौथी बार जीता है, जबकि पाकिस्तान 1987, 1992 और 1996 में चैम्पियन रह चुका है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments