scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमखेलमांसपेशियों में खिंचाव के कारण एफबीके खेलों से हटे नीरज चोपड़ा

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एफबीके खेलों से हटे नीरज चोपड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) गत ओलंपिक भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और एहतियाती तौर पर वह अगले महीने होने वाले एफबीके खेलों से हट रहे हैं।

दुनिया के नंबर एक भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हाल में ट्रेनिंग के दौरान मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। चिकित्सा आकलन के बाद मैंने और मेरी टीम ने ऐसे किसी भी जोखिम से बचने का फैसला किया जिससे चोट बढ़ जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इसका मतलब है कि मुझे हेंगेलो (नीदरलैंड) में होने वाले एफबीके खेलों से हटना होगा।’’

विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर की गोल्ड स्तर की प्रतियोगिता फैनी ब्लेंकर्स कोएन खेल नीदरलैंड के हेंगेलो में चार जून को होने हैं।

पांच मई को दोहा डाइमंड लीग में 88.67 मीटर की दूरी के साथ खिताब जीतकर सत्र की शानदार शुरुआत करने वाले 25 साल के चोपड़ा के 13 जून को फिनलैंड के तुर्कू में होने वाले पावो नुर्मी खेलों के साथ वापसी करने की उम्मीद है।

नीरज ने कहा, ‘‘चोटें सफर का हिस्सा हैं लेकिन यह कभी आसान नहीं होता। मैं उबर रहा हूं और जून में ट्रैक पर वापसी को लक्ष्य बनाया है।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments