अहमदाबाद, 26 मई (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले ईशान किशन और कैमरन ग्रीन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार को यहां खेले गए आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान चोटिल हो गए।
किशन को चोटिल केएल राहुल की जगह पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था। वह मुंबई इंडियंस के अपने साथी क्रिस जॉर्डन से टकराने के कारण चोटिल हो गए। वह इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए।
दूसरी तरफ ग्रीन मुंबई की पारी के दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की तेजी से उठती गेंद पर चोटिल हो गए। उनकी बायीं कोहनी पर गेंद लगी जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। हालांकि उन्होंने बाद में वापसी की और 20 गेंदों पर 30 रन बनाए।
डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
