scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेश‘बहुत परेशान’: 80 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने BJP सरकार पर सेवाओं के चरित्र में बदलाव का आरोप लगाया

‘बहुत परेशान’: 80 से अधिक पूर्व नौकरशाहों ने BJP सरकार पर सेवाओं के चरित्र में बदलाव का आरोप लगाया

नौकरशाहों ने ‘आशंका’ जताई है कि BJP इस ऐतिहासिक समझ को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है कि सेवाओं के दौरान कर्तव्य निभाते हुए किसी भी राजनीतिक विचारधारा का पालन नहीं किया जाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: 82 पूर्व सिविल सेवकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चरित्र को बदलने के लिए “व्यवस्थित प्रयास” कर रही है.

खुद को संवैधानिक आचरण समूह कहते हुए, इन पूर्व नौकरशाहों ने “डर” जताया कि केंद्र सरकार ऐतिहासिक समझ को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है कि सिविल सेवाएं स्वतंत्र, तटस्थ रहने के लिए हैं और आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन में किसी भी राजनीतिक विचारधारा का पालन नहीं किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा परिकल्पित सिद्धांतों को मूलभूत रूप से बदल दिया है—जिन्हें “आईएएस के संरक्षक संत” के रूप में भी जाना जाता है. उन्हें डर है कि सैनिकों को “अपराचिक सैनिकों” से बदल दिया जाएगा, जिनकी वफादारी सत्ताधारी दल के प्रति होगी न कि भारत के संविधान के प्रति.

इस ग्रुप ने कई उदाहरणों का हवाला दिया जहां आईएएस और आईपीएस के “अनूठे संघीय डिजाइन” को खतरे में डालने के उपाय किए गए हैं. उनका आरोप है कि “मूल” राज्य कैडर के बजाय संघ के प्रति विशेष वफादारी दिखाने के लिए अधिकारियों पर दबाव डालने के “ध्यान देने योग्य प्रयास” किए गए हैं, जिन्हें उन्हें आवंटित किया गया था. उन्होंने आगे लिखा कि मध्य-स्तर पर “भर्ती प्रक्रिया में अस्पष्टता” देखी गई है और संबंधित उम्मीदवारों को वैचारिक पूर्वाग्रहों के आधार पर चुना जा रहा था.

इसके अलावा, ग्रुप ने कहा कि केंद्र सरकार के कुछ “बहुत वरिष्ठ अधिकारियों” के कार्यों और शब्दों ने सिविल सेवाओं के भविष्य के लिए उनकी चिंता को बढ़ा दिया है.

उन्होंने 2021 में आईपीएस अधिकारियों के पासिंग आउट परेड समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के भाषण का हवाला दिया. नौकरशाहों ने आरोप लगाया कि एनएसए ने सिविल सेवकों से नागरिक समाज को “युद्ध की चौथी पीढ़ी” के रूप में व्यवहार करने का आग्रह किया, जिसे राष्ट्र के हित को विकृत, अधीन, विभाजित और चोट पहुंचाने के लिए हेरफेर किया जा सकता है.” उन्होंने तर्क दिया कि उपर्युक्त भावनाएं “किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत” थीं और केवल नागरिक समाज को राज्य के साथ संघर्ष की स्थिति में रखने के उद्देश्य से थीं.

पत्र में उद्धृत एक अन्य उदाहरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले महीने सिविल सेवा दिवस पर दिया गया भाषण था. उन्होंने कहा कि मोदी का अधिकारियों को राजनीतिक दलों की दुर्भावना के साथ दृढ़ता से पेश आने का आह्वान “तटस्थ रूप से किया गया” था, लेकिन उनका “इरादा और उद्देश्य अचूक थे”.

(संपादनः फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः सरकार की मुफ्त बिजली योजना से ‘एक साल में 12,000 करोड़ रुपये खर्च की संभावना, बढ़ सकती है खपत’


 

share & View comments