चेन्नई, 24 मई (भाषा) लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच बुधवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले का स्कोर इस प्रकार रहा।
मुंबई इंडियन्स:
इशान किशन का पूरन बो यश 15
रोहित शर्मा का बडोनी बो नवीन 11
कैमरन ग्रीन बो नवीन 41
सूर्यकुमार यादव का का गौतम बो नवीन 33
तिलक वर्मा का हुड्डा बो नवीन 26
टिम डेविड का हुड्डा बो यश 13
निहाल वढेरा का बिश्नोई बो यश 23
क्रिस जोर्डन का हुड्डा बो मोहसिन 04
ऋतिक शौकीन नाबाद 00
अतिरिक्त: 16
कुल: 20 ओवर में आठ विकेट पर: 182 रन
विकेट पतन: 1-30, 2-38, 3-104, 4-105, 5-148, 6-159, 7-168, 8-182
गेंदबाजी:
कृणाल 4-0-38-0
गौतम 1-0-8-0
नवीन 4-0-38-4
यश 4-0-34-3
मोहसिन 3-0-24-1
बिश्नोई 4-0-30-0
जारी भाषा सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
