scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमखेलचोटिल उनादकट की जगह सूर्यांश शेडगे लखनऊ टीम में

चोटिल उनादकट की जगह सूर्यांश शेडगे लखनऊ टीम में

Text Size:

लखनऊ, 18 मई ( भाषा ) मुंबई के युवा हरफनमौला सूर्यांश शेडगे को चोटिल जयदेव उनादकट की जगह आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल किया गया है ।

उनादकट बायें कंधे में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं । उन्हें दो सप्ताह पहले अभ्यास के दौरान चोट लगी थी ।

लखनऊ टीम ने एक बयान में कहा ,‘‘ लखनऊ सुपर जायंट्स ने बृहस्पतिवार को सूर्यांश शेडगे को चोटिल जयदेव उनादकट की जगह टीम में शामिल किया ।’’

उन्हें 20 लाख रूपये में लिया गया है । बीस वर्ष के शेडगे पिछले सत्र में मुंबई की 17 सदस्यीय रणजी टीम में थे और आठ मैचों में 184 रन बनाने के साथ 12 विकेट भी लिये ।

लखनऊ इस समय 13 मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments